#Jaunpur | प्रवासी मजदूरों के सेवा के लिए आगे युवा समाज सेवी राज त्रिपाठी
नौशाद मंसूरी शाहगंज
जौनपुर। कोरोना काल मे अब हालात ऐसे बन चुके है की लोग जो दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए है या वहां रहकर मेहनत मजदूरी अपना गुज़र बसर कर रहे थे और इस महामारी में जब सब काम धाम ठप्प हो गया।
ऐसे मजदूरों के लिए वतन वापसी ही एक मात्र रास्ता रह गया और जिसको साधन मिला वो साधन, जिसको साधन नही मिला वो पैदल ही वतन वापसी के लिए निकल पड़ा।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
ऐसे मजदूरों को रास्ते मे न जाने कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे ही लोगों के लिए नगर के पुरानी बाज़ार निवासी युवा समाज सेवी राज त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ 12 घण्टे सुबह से लेकर शाम तक नगर के चौराहों पर जाकर अपने घर जाने वाले प्रवासी मजदूरों के सेवा के लिए निरन्तर लगे हुए है ।
ऐसे मजदूरों को जो उस मार्ग से गुजरते है चाहे वो पैदल हो या फिर वाहन से सबको रुकवाकर पहले जलपान करवा रहे हैं फिर भोजन करवा रहे हैं और जो दूर के यात्री है उनको रास्ते के लिए भी भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।ऐसे मुश्किल हालात में इन यात्रियों के लिए जो सैकड़ों हजारों किलोमीटर पैदल, साईकल या अन्य किसी साधन से भूखे प्यासे पहुँच रहे हैं वो कमेटी के लोगों को दुआएं देते हुए जा रहे हैं।
युवा समाज सेवी राज त्रिपाठी ने बताया की हमारी टीम लगातार पांच दिन तक प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, रास्ते के लिए बिस्कुट, और पानी का इंतज़ाम किया गया है।
उन्होंने कहा की ऐसे मुश्किल समय मे हम सबको मानवता का फर्ज अदा करना चाहिए। भोजन और जलपान कराने मे अमन तिवारी,आयुष तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।