BadlapurJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : युवा ने लिया संकल्प ,गांव में हुए क्वारंटाईन लोगों को भूखा नही सोने देंगें । #Jaunpur24
Read Time:55 Second
संवाददाता :सुनील मिश्रा
बदलापुर/जौनपुर: क्षेत्र के रभानीपुर गांव मे एक एसा युवा है जो अपने गांव मे आए प्रवासियों जो की प्राईमरी पाठशाला में क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उक्त लोगों को भूखा और खाली पेट नहीं सोने देंगे ऐसा संकल्प लिया है,उक्त बातें कर रहे हैं यादवेन्द्रदत्त तिवारी की जिनकी हमेशा से सहयोग का स्वभाव रहता है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
बाबा मित्र परिषद बदलापुर बरौली कुंज की टीम के सदस्य, भी हैं उन्होंने कहा रभानीपुर जो भी मजदूर भाई रोज कमाने खाने वाले हैं। आप सभी को कोई भी परेशानी हो तो जरूर बताए सहयोग करने का प्रयास करूंगा।