खुटहन : ज़मीन विवाद में युवक की हत्या, माता-पिता समेत पांच घायल ।
जौनपुर: ज़िले के खुटहन थाना क्षेत्र के गजेंद्रपुर गांव में शनिवार की सुबह ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में एक युवक की मौत हो गई। उसके माता-पिता और दो सगे भाइयों समेत पांच लोग गंभीर रुप से ज़ख्मी हुए हैं। सभी को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर सीओ शाहगंज और खुटहन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
गजेंद्रपुर गांव में लक्ष्मी यादव और अशोक यादव के बीच ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप कि शनिवार की सुबह एक पक्ष विवादित भूमि पर जोताई करा रहा था। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडे और रॉड से हुई मारपीट में एक पक्ष से अशोक यादव (48), पत्नी संजू देवी (44), पुत्र अभय प्रताप यादव (21), विजय यादव (18), विकास यादव (16), भाई रामस्वारथ यादव (40) को चोट आई।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
सभी घायलों को खुटहन सीएचसी ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख सभी को ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ज़िला अस्पताल पहुंचने पर अभय प्रताप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। सीओ शाहगंज जितेंद्र दुबे, खुटहन एसओ जगदीश कुशवाहा भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। एसओ ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।