AccidentJaunpurMachhali ShaharUttar Pradesh
मछलीशहर : सांप के काटने से युवक की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप |#Jaunpur24
Read Time:1 Minute, 31 Second
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के रामनगर ग्राम निवासी 23 वर्षीय अमित पटेल पुत्र लल्लन राम शनिवार दोपहर घर के बगल पेड़ के नीचे छांव में बैठा था। इसी बीच बगल रखे ईंट के चट्टे से निकलकर एक सर्प ने उन्हें काट लिया। सर्प के काटने की जानकारी परिजनों को दी। परिजन बाइक से ही उन्हें लेकर मछलीशहर सीएचसी पहुंचे।
परिजनों का आरोप हैं कि उस समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बिना देखे ही उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने चिकित्सक से एम्बुलेंस की मांग की। उसे भी उन्होंने अस्वीकार कर दिया। जिसके बाद परिजन युवक को किसी तरह बाइक से ही जिला अस्पताल लेकर गए। जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक यदि सीएचसी पर युवक का इलाज किया गया होता तो वह बच जाता। परिजन युवक का शव ले जाकर प्रयागराज में अंतिम संस्कार कर दिया।