#Jaunpur | महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ चित्रलेखा ने मलिन बस्ती में बांटे मास्क
जौनपुर ,29 अप्रैल। देश में फैली वैश्विक कोरोनावायरस महामारी के कारण आम आदमी टूट सा गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा संकट उत्पन्न हो गया है तो वह है मध्यमवर्गीय परिवार के सामने हालांकि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इन परिवारों का हर तरफ से समुचित ध्यान दिया जा रहा है।चाहे वह खाद्यान्न हो चाहे वह बना बनाया भोजन हो चाहे वह हैंड वास और सैनिटाइजर और मास्क क्यों ना हो।
जिला प्रशासन द्वारा तमाम स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से लोगों को मास्क हाथ साफ करने के लिए साबुन हैंड वास उपलब्ध कराए जा रहे है। ऐसे में तमाम स्वयंसेवी संगठन खुद भी आगे आए और बढ़-चढ़कर इस महामारी से निपटने में लोगों का सहयोग कर रहे हैं। कुछ संगठनों द्वारा मास्क तो कुछ के द्वारा है सैनिटाइजर तो कुछ लोगों के द्वारा खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
जिससे गरीब परिवारों को भी इस महामारी से बचा जा सके। इसी क्रम में बुद्धवार कांग्रेस पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष व तिलकधारी महिला महाविद्यालय में प्रवक्ता के पद पर तैनात डॉक्टर चित्रलेखा सिंह द्वारा लाइन बाजार क्षेत्र के मातापुर मलिन बस्ती में भारी संख्या में लोगों को मुंह ढकने के लिए मास्क वितरित किया गया मास्क पाकर गरीब परिवारों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। इस अवसर पर डॉ चित्रलेखा ने कहा कि यह अभी हमारी शुरुआत है।आगे भी इन परिवारों के लिए जो भी संभव होगा करती रहूंगी। जिससे इस महामारी से इन परिवारों को भी बचाया जा सके और यह हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे। अपने घर जाते समय इन लोगों को बिना मास्क के सड़क पर टहलते देखकर मेरे मन में विचार आया कि इन लोगों को क्यों ना सबसे पहले मास्क वितरित किया जाए।जो इनके लिए अत्यंत आवश्यक है।