JaunpurMariyanhuUttar Pradesh
मडियाहू : पत्नी ने लगाया पति पर मारने पीटने व दहेज माँगने का आरोप पहुंची कोतवाली ।
Read Time:58 Second
मड़ियाहूँ : स्थानीय नगर के काजीकोट मोहल्ला निवासी महिला को उसका पति ही दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित कर रहा है।महिला कोतवाली पहुँच कर पति के विरुद्ध तहरीर दी है।पुलिस महिला की तहरीर पर आवश्यक कार्यवाही करने मे जुटी कस्बे के काजीकोट निवासी महिला सलमा देवी ने पति नदीम पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में पहुँच कर तहरीर दी है।
महिला ने आरोप लगाया कि आये दिन दहेज के लिए पति मरता पीटता है।वह मानसिक व शारीरिक रूप से काफी उत्पीड़न करता है।महिला का मायका मछलीशहर में है।वह वर्ष 2017 में कोर्ट मैरिज किया था।