CrimeJaunpurUttar Pradesh
सुजानगंज : ग्रामीणों ने क्वारंटीन होने को कहा तो दुसरे राज्य से आये दबंगों ने कर दिया पीटना शुरू । #Jaunpur24
Read Time:1 Minute, 19 Second
संवाददाता : सुनील मिश्रा
सुजानगंज/जौनपुर : क्षेत्र मे पर प्रांत से आये हुए कुछ लोग क्वारंटीन न होकर इधर उधर घूम रहे थे। विरोध करने पर दबंगों ने ग्रामीण की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम सभा में हरेंद्र कुमार, गौतम गोंड, सुरेंद्र एवं दिलीप चारों दिल्ली से चलकर गाँव में क्वारंटीन हुए थे। पर चारो शनिवार को उक्त गाँव निवासी शिवम् सिंह पुत्र अरविन्द सिंह के घर चारपाई पर आकर बैठ गए।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
शिवम् ने जब इसका विरोध किया तो चारों ने मिलकर शिवम् की जमकर पिटाई कर दी। जिसके संदर्भ में पुलिस को लिखित सूचना दी गई। थानाध्यक्ष अजय प़ताप सिंह ने बताया कि लीखित तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।