बदलापुर/जौनपुर,, थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में कुछ दिन पूर्व कोरोना पाजिटिव का मरीज मिला था। जिसके मद्देनजर शनिवार को एसपी जौनपुर के आदेशानुसार बदलापुर कोतवाल ने अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ में फ्लैग मार्च किया।
सांकेतिक छवि
उक्त देवरिया गांव पाजिटिव पेसेंट मिलने के कारण हाटस्पाट घोशित है। हर तरफ से गांव के लोग में यह फ्लैग मार्च आश्चर्य का दृश्य देखने को रहा जब गांव क्षेत्र में एक साथ इतनी अधिक संख्या में सैनिक बल भ्रमण किये हो।