JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | स्वयंसेविका प्रीति ने बनाया जागरूकता पोस्टर
Read Time:1 Minute, 7 Second
जौनपुर। आज इस मुश्किल घड़ी में भगवान अलग-अलग रूप में हमारी सहायता कर रहे हैं। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इनका सहयोग करें, इसलिये घर में रहें एवं सुरक्षित रहें।
इस संदेश के साथ मोहम्मद हसन पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका प्रीति यादव ने लोगों को जागरूक करने के लिये एक पोस्टर बनाया है। इस पोस्टर में उनकी प्रतिभा साफ झलक रही है। उन्होंने नर्स, डाक्टर, अग्निशमन, विद्युतकर्मी, सिक्योरिटी, एनएसएस, पुलिस, आर्मी, सफाईकर्मी और प्रधानमंत्री शब्दों को एक साथ जोड़ते हुये भगवान गणेश की आकृति बनायी है। साथ ही वह लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील भी कर रही है। उनके इस शानदार पोस्टर की शिक्षक समेत हर वर्ग के लोग सराहना कर रहे हैं।