JaunpurUttar Pradesh
शाहगंज : पुरानी रंजिश में हुई मारपीट , छः घायल,तीन रेफर ।
Read Time:1 Minute, 18 Second
अब्दुल कय्यूम
शाहगंज : कोतवाली क्षेत्र के कोरवालिया गाँव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए मारपीट में पांच लोग घायल हो गए।सभी को उपचार हेतु स्थानीय पुरूष चिकित्सालय लाया गया।जहां तीन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कोरवालिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हो गयी।जिसमें एक पक्ष से ज्ञानेंद्र (35) व दूसरे पक्ष से चिंतामणि (72),शशिप्रकाश (30),रविप्रकाश (40),रेखा (37)अंकिता (13) घायल हो गए।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु स्थानीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिन्तामणि, शशिप्रकाश व रविप्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।