#Badlapur | बैंक पर ग्रामीणों ने किया मैनेजर के खिलाफ जमकर किया हंगामा,
बदलापुर : बदलापुर थाना के अतर्गत पुरालाल बैंक स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक पर शनिवार को 11 बजे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए बैंक मैनेजर के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर समझाने का प्रयास किया किंतु लोग नही मान रहे थे। तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर कराया। करीब एक घंटे बाद लोग जाकर शांत हुए।

उक्त बैंक पर सुबह से ही ग्रामीणों ने पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़े थे। साढ़े दस बजे तक ले बैंक मैनेजर नही आया हुआ था। लोगों धूप के वजह से परेशान होने लगे। ग्रामीणों को आरोप है कि हम सभी 5 दिन से लाइन में खड़े होकर पैसा निकालने चाहते हैं। जो कि मैनेजर के लापरवाही से हम सभी को परेशान होना पड़ता है। आरोप यह भी है कि कोरोना महामारी जैसे बिमारी में लोग जूझ रहे हैं। वही गस बैंक में न तो चूना का गोला बनाया गया है। न तो कोई व्यवस्था है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने सुबह हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी देर तक पुलिस ने समझाया किंतु लोग नही मान रहे थे। वही बैंइ के सामने खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को हटाया। और काफी देर बाद पुलिस व संभ्रांत लोगों के समझाने पर लोग मान गए। और कुछ लोगों को पैसा भी मिला।