BadlapurCrimeJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : गांव के पुराने कुंए को पाट कर हड़पने का गांव वालो ने लगाया आरोप ।
Read Time:55 Second
अरविंद शर्मा
बदलापुर : बदलापुर थाना क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर गांव का बहुत पुराना कुंआ है जिससे लोग कुछ समय पहले पानी का उपयोग करते थे। लेकिन अब गांव वालो का कहना है कि गांव के त्रिभुवन नाथ शर्मा पुत्र इंद्रमणि शर्मा जिनका घर कुएं से सटा हुआ है वो कुंवे पर मिट्टी डालकर उसे पाट दिया है ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इसके विरोध में गांव वालो ने बदलापुर थाने में और जनसुनवाई पर शिकायत भी की थी , लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई । इस समय वह 40 फीट गहरा था । गांव वाले इस कुएं का जीर्णोद्धार कराने वाले थे इस बार अब उसकी जगह को तोड़ रहे है।