CrimeJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : शातिर अपराधी तमंचा व कारतूस संग गिरफ्तार ।
Read Time:1 Minute, 5 Second
जौनपुर। मीरगंज थाना पुलिस ने शातिर अपराधी को तमंचा व कारतूस संग गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुरुवार को सहयोगियों के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिर ने सूचना दी कि एक शातिर अपराधी बंधवा त्रिमुहानी पर खड़ा है।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित चंद्रसेन गिरि निवासी गांव अदारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा व तीन कारतूस मिले। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध वाराणसी के भेलूपुर, सिगरा व जिले में मीरगंज थानों में लूट, मारपीट, जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत दस मुकदमे दर्ज हैं।