JaunpurStudentsUttar Pradesh
#Jaunpur | इस तारीख से होगी VBSPU की स्थगित परीक्षाएं, सभी करले तैयारी
Read Time:1 Minute, 9 Second
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्थगित मुख्य परीक्षाएं 27 मई से तीन पालियों में कराने पर प्रस्तावित किया गया है। जबकि परीक्षा कार्यक्रम 17 मई के बाद घोषित किया जाएगा। पेपर व कॉपी एक पाली में उपलब्ध कराने की रूपरेखा तैयार की जायेगी।

हालात ठीक रहे तो परीक्षाए 27 मई से शुरू कराई जायेगी और शासन से कोई दिशा निर्देश प्राप्त होता है तो टाली भी जा सकती है। उन्होंने परीक्षा संचालन समिति के तय किए गए रूपरेखा पर परीक्षा कराने की सहमति जताई। परीक्षा तीन पालियों में कराने का निर्णय लिया गया था। जिसमें प्रथम पाली में 7 से 10 और द्वितीय पाली 11 से 2 तथा तृतीय पाली 3 से 6 बजे के बीच में कराया जाएगा।