उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करा शव पोस्टमार्टम को भेज दिया. घायलों को सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
उन्नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह औरास इलाके के सई नदी पुल के पास पत्थर लादकर लखनऊ जा रही जाइलो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई. इस हादसे में कार सवार मां बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करा शव पोस्टमार्टम को भेज दिया. घायलों को सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
बता दें कि पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज लखनऊ के महंत गोपाल दास जाइलो कार पर जयपुर से शनिदेव के 4 कुंतल पत्थर लादकर आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ जा रहे थे. कार पर मैनपुरी निवासी निरुपमा (45) पत्नी नगाराम और उनका (11) वर्षीय पुत्र तथा बेटियां लिटिल (14) और खुशी (12) सवार थे. कार लखनऊ निवासी गजेंद्र उर्फ अनिल यादव (35) चला रहा था.
इस दौरान कार औरास थाना क्षेत्र के सई नदी पुल के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार पर सवार निरुपमा उनके बेटे और कार चला रहे गजेंद्र की मौके पर मौत हो गई जबकि महंत और निरुपमा की दोनों बेटियां घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डाॅक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
source: News18