जौनपुर : युवक को उठा ले गये अज्ञात बदमाश ।
जौनपुर। आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों द्वारा बीती रात सोते से एक युवक को उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोर के पिता ने जलालपुर, केराकत और थाना गद्दी पुलिस से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है।
केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाड़ीपट्टी गांव के असरफ अली की शिकायत है कि बीती रात वह अपने बेटे करीब बीस वर्षीय अफजल के साथ घर के बाहर अलग चारपाई पर सो रहा था। करीब दो बजे आधा दर्जन लोग पहुंचे और अफजल को नींद से जगा कर उठा ले गए।
पूछने पर बताया कि वे सब पुलिस हैं। अशरफ ने बताया कि सबेरे वह जलालपुर थाने पर गया तो पुलिसकर्मियों ने अनभिज्ञता जताई। और उसे थाना गद्दी पुलिस चैकी और केराकत थाने पर पता करने को कहा। अशरफ के मुताबिक वह दोनों जगह गया लेकिन उसके बेटे का कहीं पता नहीं चल पाया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
अनहोनी की आशंका से वह बुरी तरह परेशान है। उसने पुलिस अधीक्षक से बेटे का पता लगाने की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में कोतवाल बिंद कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि किसी मामले में पूछताछ के लिए एसओजी ले गई हो।