CrimeJaunpurUttar Pradesh
जलालपुर : अज्ञात बदमाशों ने युवक का किया अपहरण।
Read Time:55 Second
जलालपुर-थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार से गुरुवार की रात करीब 8 बजे एक चार पहिया वाहन सवार कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया और वह जौनपुर की तरफ तेजी से भाग निकले।
इसी थाना क्षेत्र के काकोरी गांव निवासी 19 वर्षीय सत्यप्रकाश को चारपहिया सवार बदमाश जबरियां गाड़ी में बैठाकर भाग निकले।वह त्रिलोचन महादेव बाजार में कोई सामान लेने गया था।।घटना की जानकारी होते ही बाजार मे हड़कंप मच गया।एस ओ ने कहा कि मामला की संज्ञान मैं आया है जांच की जा रही है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
फिलहाल अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं पड़ी है।