#Jaunpur | दो गुटों की जंग में एक युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या
जौनपुर । केराकत के पचवर गांव में वर्चस्व की जंग में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उक्त घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एवं तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
पचवर में पंचायत चुनाव के चलते दो गुट बन गए थे। दोनों ही गुट एक दूसरे पर वर्चस्व दिखाने की लगातार कोशिश करते रहते थे। पिछले साल कोटे की दुकान पर खाद्यान्न वितरण को लेकर भी दोनों गुटों में मारपीट हुई थी। तभी से दोनों गुटों में जंग तेज हो गई थी।
बीती रात एक गुट का प्रभावशाली युवक 22 वर्षीय सिकंदर सरोज गांव के ही रेलवे क्रासिंग के पास टहल रहा था कि इसी दौरान एक दुकानदार की मुखबिरी पर दूसरे गुट के चार पांच युवक डंडा आदि लेकर पहुंच गए और सिकंदर सरोज की बुरी तरह पिटाई कर दी।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
घायल सिकंदर सरोज को बीएचयू अस्पताल भेजा गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। सिकंदर की अभी शादी नहीं हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृत युवक के पिता ने गांव के ही सात लोगों में राममूर्ति सरोज, अजय सरोज, आलोक सरोज, विजय सरोज, प्रदीप सिंह, शालू सरोज और नीरज सरोज के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।