BadlapurCrimeJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : ग्राहक बुलाने के चक्कर में दो सब्जी विक्रेता आपस में भिड़े । #Jaunpur24
Read Time:49 Second
बिपुल सिंह : बदलापुर
जौनपुर : बदलापुर थाना क्षेत्र के महराजगंज रोड़ स्थित कस्बे में दो सब्जी विक्रेताओं में हुई मारपीट।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बे में आमने-सामने फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे दो विक्रेताओं द्वारा ग्राहक बुलाने को लेकर कहासुनी हो गई।देखते ही देखते दोनों लोगों ने आपस में जमकर मारपीट कर लिए।जिसमें एक दुकानदार को नाक पर चोंट आई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की दैनीय स्थित को देखते हुए समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।