खुटहन/जौनपुर : जंगली सूअर ने किया बुरी तरह घायल।
जानकारी के अनुसार कबिरूद्दीनपुर गांव मे बुधवार की भोर मे आम बीनने गये युवक और अधेड़ महिला पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। शोरगुल सुन मौके पर जुटते ग्रामीणो को देख सूअर नाले की तरफ भाग गया।
गांव निवासी रामतीरथ गौतम व बगल गाँव नेवादा निवासी मिथिलेश देवी भोर में टार्च लेकर बाग में डाल से गिरे आम को बीन रही थी। अचानक सूअर ने हमला कर दिया। जिसमें दोनों घायल हो गये। उनका उपचार स्थानीय एक निजी चिकित्सालय पर किया गया।