#Jaunpur | बड़ोदरा से 1200 मज़दूरों को लेकर जौनपुर आ रही ट्रेन,प्रशासन अलर्ट
जौनपुर । कोरोना संकट व लॉकडाउन के बीच बड़ोदरा रेलवे स्टेशन से 1257 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन में प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी व आजमगढ़ समेत अन्य जिलों के श्रमिक शामिल हैं। जिसमें सबसे अधिक जौनपुर जिले के हैं। ट्रेन गुरुवार की शाम चार बजे बड़ोदरा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। श्रमिकों को उनके गृह जनपदों को पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से 50 बसों का इंतजाम किया गया है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने वाराणसी से आरपीएफ सिक्योरिटी कमिश्नर डीके चौहान स्टेशन पर पहुंचे। ट्रेन के आगमन को लेकर देरशाम तक स्टेशन पर तैयारियां चलती रहीं।
इस स्पेशन ट्रेन में जिले के 729 व प्रयागराज के 66 श्रमिकों के साथ अन्य जिलों के भी हैं। स्टेशन पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल को लेकर महकमा अलर्ट है। देरशाम को कई प्रशासनिक अधिकारी भी जंक्शन पर पहुंचे। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सुबह समय से पहुंचने को लेकर निर्देशित किया है। पहुंचने वाले सभी श्रमिकों का थर्मल स्क्रीनिग कराए जाने के साथ ही पूरा रिकार्ड रखा जाएगा। इसके लिए स्टेशन पर लेखपालों को भी बुलाया गया है। अभी सोमवार को भी गुजरात में फंसे 1322 श्रमिकों को लेकर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची थी। जिसमें 162 श्रमिक जिले के बाकी अन्य स्थानों के रहे।
ट्रेन में इन जिलों के हैं श्रमिक
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इटावा: 3, बस्ती: 1, वाराणसी: 21, बलरामपुर: 10, कानपुर नगर: 7, कन्नौज: 1, महराजगंज: 5, हमीरपुर: 5, हरदोई: 1, प्रयागराज, 66, प्रतापगढ़: 51, रायबरेली: 26, संतकबीरनगर: 1, फर्रुखाबाद: 4, अयोध्या: 12, जौनपुर: 729, जालौन: 13, अमेठी: 34, आजमगढ़: 48, गोंडा: 2, गोरखपुर: 6, उन्नाव: 4, गाजीपुर को एक सहित एमपी का एक व चितौढ़गढ़ के पांच श्रमिक हैं।
पटियाला से भी चलेगी श्रमिक स्पेशल
पंजाब में फंसे श्रमिकों को गृह जनपदों में पहुंचाने के लिए पटियाला से श्रमिक स्पेशल शुक्रवार की शाम पांच बजे वहां से रवाना होगी, जो जौनपुर जंक्शन पर शनिवार की सुबह नौ बजे तक पहुंचेगी।