JaunpurShahganjUttar Pradesh
शाहगंज : नाली का पानी नही निकलने से आवागमन हुआ बाधित।
Read Time:30 Second
जौनपुर के शाहगंज में नाली का पानी नही निकलने से आवागमन हो रहा बाधित।वही लोगो का कहना है कि नाली के ऊपर कब्जा करके घर बना लिया गया है जिससे नाली का पानी नही निकल पा रहा है ।

जिससे आसपास के लोग तथा आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जो कही न कही नगर पंचायत की लापरवाही से हो रहा है।