CoronaJaunpurSocialUttar Pradesh
#Jaunpur | व्यापारियों ने बांटा गरीबों में राशन किट
Read Time:47 Second
मछलीशहर । तहसील क्षेत्र के मछलीशहर थानांतर्गत स्थानीय नगर के व्यवसायियों ने लॉक डाउन 20 वे दिन नगर के पुरानी बाजार, हनुमान मंदिर के गरीब परिवारों को पाँच किलो आटा, पाँच किलो चावल, नमक, तेल सहित 40 राशन किट बांटा।

राशन किट बाँटते समय राकेश जयसवाल विनोद कुमार जायसवाल, राजेश अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, राम चन्द्र बिन्द, सभासद पवन मोदनवाल, रंजीत मौर्य, दशरथ विश्वकर्मा, राहुल कसेरा सहित तमाम व्यवसायी मौजूद रहे।