CoronaJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : आज आयी 116 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट ।
Read Time:48 Second
जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित व उनके सैंपल की स्थिति आज 29मई को जनपद में अब तक 118 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई।
सभी नेगेटिव हैं।आज 275 नए लोगों के सैंपल लिये गये। आज के 275 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 3893 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 2734 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।
1105 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं। 159 केसेस पॉजिटिव आए है। 26 ठीक हो कर के घर जा चुके हैं। तीन की मृत्यु हो चुकी है 130 लोगों का इलाज चल रहा है।