#Jaunpur | टिकटवा का पैसा ना लगल, लेकिन हमार पेंशन ना बनल डीएम डीके सिंह ने कहा हम बनवाएंगे तुम्हारी पेंशन
शनिवार की सुबह पटियाला ट्रेन से उतर रही उसरहटा शाहगंज निवासी बुजुर्ग महिला अशर्फी जब स्वास्थ्य परीक्षण करा जंक्शन प्लेटफार्म से बाहर निकल रही थी मुख्य द्वार के मोड़ पर डीएम अपने अधिकारियों के साथ बैठे हुए थे ।
अशर्फी पर नजर पड़ते ही उन्होंने उसका हालचाल पूछते हुए पूछा की टिकटवा का केतना पैसा लगल है जिस पर अशर्फी ने जवाब दिया एक्को पैसा ना लेकिन हमार पेंशन ना बनल जिस पर डीएम ने उसे आश्वाशन दिया कि उसका वृद्धा पेंशन बनवाएंगे इसके बाद डीएम ने खाना और पानी के बारे में पूछा की ट्रेन में मिला या नही अशरफी ने जवाब दिया कि खिचड़ी मिली थी और सब्जी मिली थी जिसमें मटर पड़ा हुआ था बहुत अच्छा था डीएम ने कहा कि अब यहां हम भी मास्क बिस्किट चाय पानी की बोतल लंच पैकेट दे रहे है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

अशर्फी ने बातचीत में बताया कि वहां उसको कोई दिक्कत नहीं थी वहां एक गुरुद्वारे के लोग 15 दिनों से भोजन करवा रहे थे लेकिन गुरुद्वारे में भी कोरोना किसी शख्स को होने के बाद लंगर बंद हो गया जिसके बाद खाने की समस्या खड़ी होगी इसीलिए लौटना पड़ा।