BadlapurCrimeJaunpurUttar Pradesh
महराजगंज : चोरी की दो बाइक के साथ तीन किशोर हुए गिरफ्तार ।
Read Time:1 Minute, 18 Second
पंकज बिंद
महराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस ने बीती रात लमहन नाले के पास चेकिंग के दौरान दो चोरी की बाइकों के साथ तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात एबीएस चौकी प्रभारी सदानंद सिंह लमहन नाले पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइकों पर तीन किशोर आते दिखे।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने लगे। पुलिस ने इन्हें काबू में किया तो यह किसी प्रकार के कागजात नहीं दिखला सकें। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि दोनों बाइके चोरी की हैं। ऐसे में पुलिस ने बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआही निवासी तीनों किशोर प्रशांत दुबे (17 वर्ष), अक्षय त्रिपाठी (17 वर्ष), विक्रम सिंह (16 वर्ष) को चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया।