JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | नासिक से लौटे तीन संदिग्धों की जांच कर भेजा क्वारन्टीन सेंटर
Read Time:1 Minute, 24 Second
जौनपुर :गौराबादशाहपुर।धर्मापुर क्षेत्र के मनिहा गोविंदपुर गांव में नासिक से लौटे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल कर उन्हें क्वारन्टीन सेंटर पर भेज दिया,बता दें कि उक्त मनिहा गोविंदपुर गांव के राम देव राजभर, सबलू राजभर, व मोती लाल राजभर तीनो रोजी रोटी के सिलसिले में नासिक में रहते है, जो सोमवार को अपने घर वापस लौटे तो ग्रामीणों को उनके आने की जानकरी हुई।
गांव के लोगो ने इसकी सूचना सी.एच.सी अधीक्षक को दी, सूचना मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड गौराबादशाहपुर के अधीक्षक डॉ0 मनोज कुमार अपनी टीम के साथ उक्त तीनों व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें मास्क लगवाकर गांव के ही बी.डी. इंटर कॉलेज में बने क्वारन्टीन सेंटर पर चौदह दिनों के लिए भेज दिया