CrimeJaunpurUttar Pradesh
जौनपुर : तीन माह पूर्व चोरी का हुआ पर्दाफाश, चोरी का फ्रिज़ बरामद, तीन गिरफ्तार ।
Read Time:55 Second
जौनपुर : कोतवाली पुलिस ने अकबरपुर गांव स्थित गायत्री बालिका विद्यालय में हुई चोरी का पर्दाफाश कर सोमवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से चोरी किया गया फ्रिज़ बरामद हुआ। सरकी पुलिस चौकी प्रभारी राज नारायन चौरसिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपित सीजन निवासी अकबरपुर जबकि मनीष व अजय लाल पड़ोसी ज़िले आज़मगढ़ के देवगांव थाना के माधोपुर गांव के हैं।
उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया फ्रिज़ बरामद हो गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में तीनों ने उक्त विद्यालय में तीन माह पूर्व चोरी करना कुबूल किया।