शाहगंज : डकैती की योजना बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार ,दो बाइक व तमंचा बरामद ।
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक तमंचा, जिन्दा कारतूस और चोरी की दो मोटर साईकिले बरामद किया है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
1. अंकुर पाण्डेय पुत्र दुर्गेश पाण्डेय नि0 खालिसपुर भटौली थाना मालीपुर जिला अम्बेडकरनगर
2.सूरज यादव पुत्र पुत्र रामआसरे यादव नि0 अरन्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
3.यशबीर सिंह उर्फ यश पुत्र रामनयन सिंह नि0 मोती विहार कालोनी खुटहन रोड सुरिस थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया
आरोपियों के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 141/2020 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी की गयी मोटर साईकिल व मोबाईल बरामद किया गया तथा अभि0 अंकुर पाण्डेय पुत्र दुर्गेश पाण्डेय नि0 खालिसपुर भटौली थाना मालीपुर जिला अम्बेडकरनगर के कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ, तथा अभि0गण
4.विवेक यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव नि0 अर्गुपुरखुर्द थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
5.रवि यादव पुत्र परशुराम यादव नि0 छज्जोपट्टी थाना पवई जिला आजमगढ
6.अभय सिंह पुत्र अज्ञात नि0 गुवावां जमालपुर थाना मालीपुर जिला अम्बेडकरनगर मौके से अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।