बदलापुर : इच्छापूर्ति हनुमान जी मंदिर से दान पेटी का ताला तोड़कर चोरों ने की लाखों की चोरी ।
सिंगरामऊ। स्थानीय क्षेत्र के पहितियापुर में स्थित प्रसिद्ध इच्छापूर्ति हनुमान जी मंदिर से बीती रात चोरों ने मंदिर के पीछे बाउंड्री वाले गेट का ताला तोड़कर मंदिर परिसर मे घुस गए और मंदिर के मुख्य गेट सहित मंदिर में रखी दान पेटी का ताला काटकर लगभग एक लाख रुपये का दान में आये रुपये लेकर चंपत हो गए।

मंदिर के पुजारी पंडित दिलीप शुक्ला ने बताया कि सुबह जब मैं अपने कमरे में से सोकर उठा तो देखा की मंदिर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो दान पेटी का ताला टूटा हुआ है और पूरा पैसा उसमे से गायब है।
उन्होंने बताया की मंदिर के सरंक्षक सीएल दुबे मुंबई में रहते हैं जो कि जनवरी से नही आ पा रहे इस कारण दान पात्र को उनकी गैरमौजूदगी में खोला नहीं जा रहा था आठ माह से एकत्रित लगभग एक लाख रुपये चोर उठा ले गए।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
चोरो ने कुल पांच ताले काटकर मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर के संरक्षक की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष विनोद मिश्र ने बताया कि मंदिर से हुई चोरी की जांच की जा रही है मंदिर में लगे सीसीटीवी बंद थे पर हार्डडिस्क को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।