BadlapurCrimeJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : तहसील परिसर में चोरों का दबदबा भारी,फरियादी की मोटसाइकिल कि चोरी !
Read Time:1 Minute, 10 Second
सुनील मिश्रा
बदलापुर/जौनपुर : तहसील परिसर में चोरों का दबदबा कायम है जिसके चलते साईकिल, व मोटरसाइकिल की घटनाएं घटित होती रहती हैं जिस पे प्रशासन अंजान व बेखबर बनी हुई है।
कल दिनांक 06/07/2020 को अरूणकान्त पाठक जो ग्राम भूला चन्दौकी, पो.नगर छतौना ,आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़, वह अपनी हीरो की स्पलेंडर मोटरसाइकिल लेकर परिसर में खड़ी किए और एसडीएम कार्यालय मे जाकर अपने काम को कर लौटे तो निस्चित स्थान पर खडी मोटरसाइकिल UP 62 AM 6648 नहीं थी।तहसील परिसर में बहुत खोजने के बाद जब यह निश्चित हुए की मोटसाइकिल चोरी हो गई है तब जाकर थानें मे गाडी के चोरी होने की तहरीर दिए ।
भुक्तभोगी परेशान हैरान किसी तरह घर गया अब प्रशासन को अपना काम करना रह गया है कि गड़ी किस तरह खोजती है।