जौनपुर : चोरी की भैंस के साथ हत्थे चढ़ा चोर । #Jaunpur24
जौनपुर। नगर की लाइन बाजार थाना पुलिस ने पशु चोरी करने वाले एक शातिर चोर को चोरी की भैंस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
विभागीय सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष दिनेश प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेन्द्र दुबे अपने आरक्षी दिलीप सिंह व राम दुर्गेश कुमार के साथ संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की तलाश में क्षेत्र के सिहीपुर में मौजूद थे कि सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की भैंस के साथ कलीचाबाद की तरफ से पैदल आ रहे हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस पर सक्रिय पुलिस टीम ने मुरादगंज तिराहे के पास एक व्यक्ति को भैंस के साथ पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया चोर टकलू उर्फ रामजस यादव निवासी सिकंदरा थाना सिकरारा है तथा भागने वाला उसी गांव का अरूण यादव है।
चोर ने बताया कि वह अरूण के साथ बदलापुर पड़ाव स्थित कमला टाकिज के सामने बुद्धू यादव के तबेले से उक्त भैंस चुराया है। इसके बाद आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया।