JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | राज्यमंत्री के गांव में आये बाहरी लोगों की हुई थर्मल स्कैनिंग
Read Time:1 Minute, 21 Second
जौनपुर। प्रदेश की राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के ग्रामसभा समसपुर पनियरिया में आये बाहरी लोगों की थर्मल स्कैनिंग किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री ने गांव वालों को जागरूक करते हुये लापरवाही न बरतने की हिदायत दिया।
करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. विशाल यादव व फार्मासिस्ट डा. सत्य लाल टीम के साथ समसपुर पहुंचे जहां बाहरी लोगों की आने होने की सूचना थी। इस दौरान उन्होंने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग किया जहां मौजूद राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के परिवार सहित आस-पास लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। इसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण टीम जनापुर, बहादीपुर, गड़ैला गांव में पहुंचकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग किया। इस दौरान करंजाकला प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील यादव मम्मन ने काफी सहयोग किया।