BadlapurCrimeJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur | युवक ने पहले किया छेडख़ानी,फिर बनाया शादी का दबाव और मारपीट, मुकदमा दर्ज
Read Time:1 Minute, 18 Second
संवाददाता : सुनील मिश्रा
बदलापुर/जौनपुर /:थाना क्षेत्र के ढेमा निवासी एक युवती महराजगंज थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुर नवाबाद निवासी अपने मामा के घर रहती है। आरोप लगाया कि बीते 28 अप्रैल को शाम पांच बजे जब वह खेत में गेहूं की बाल बीनने गई थी। इसी बीच गांव का ही विजय बहादुर वहा पहुचकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा और शादी का दबाव बनाने लगा ।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
पीड़िता जिसकी शिकायत अपने मामा विजय बहादुर से किया जब परिजन पूछने गये तो उसे डांट कर भगा दिया।गुरुवार आरोपी अपने भाई,पिता,चाचा के साथ युवती के घर पहुचकर उसको गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिया परिजनों के मना करने पर युवती,उसकी बहन और नानी को मारपीट कर घायल कर दिया। शनिवार पुलिस युवती की तहरीर पर विजय बहादुर,सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर दिया ।