JaunpurUttar Pradesh
#Jaunpur | मां की डांट से गुस्साए युवक ने पिया जहर
Read Time:1 Minute, 12 Second
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ठकुरची गांव में शुक्रवार को मां की डांट से क्षुब्ध एक युवक ने घर में रखे कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराये। बता दें कि प्रदीप निषाद 22 वर्ष का अपनी मां से सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर मां ने उसे डांट दिया।
इस बात से क्षुब्ध युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया जो सब्जियों पर छिड़कने के लिये रखे कीटनाशक को पी लिया। थोड़ी देर के बाद जब उसकी मां बुलाने लगी तो दरवाजा नहीं खुला जिस पर खिड़की से झांककर देखा तो युवक फर्श पर पड़ा हुआ था तथा उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। शोर मचाने पर जुटे लोगों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।