BadlapurCoronaJaunpurUttar Pradesh
#Badlapur | ग्राम प्रधान ने गांव में करवाए छिड़काव,
Read Time:52 Second
बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सोलापुर ग्राम प्रधान प्रेमचंद यादव ने आज गांव में ब्लिचिंग व छिडकाव करवाई। और गांव के लोगों को बताया सबको 15 तारीख से चावल मुफ्त में दिया जाएगा कोई पैसा नहीं लिया जाएगा

राशन कार्ड जॉब कार्ड सब पर राशन मिलेगा ग्राम प्रधान ने बताया कि लाकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है जिसका पालन लोग करें घर से बाहर ना निकले कोई आवश्यकता हो बिना मास्क लगाए कोई घर से बाहर नहीं जाएगा और साबुन से अपने हाथ की सफाई बार बार अच्छे से करे।