महराजगंज/जौनपुर : विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा लमहन मौजूद प्राइमरी पाठशाला के बगल ट्रांसफार्मर जोकि पूरे दो गांव की लाईट सप्लाई होती है।
वही प्राइमरी स्कूल आदि जगहों पर लाईट की सप्लाई रही है गांव में सप्लाई होने के साथ-साथ गांव के स्कूलों में रखे गए 18 लोग पंखा चला कर हवा लेते हैं तथा रात में लाइट से प्रकाश रहता है और लाइट ना रहने के कारण पूरे 2 गांव में लोग परेशान हैं साथ ही क्वॉरेंटाइन हुए लोग गर्मी से बेहाल है और रातों में बिच्छू और सांप गोजर आदि से भयभीत हैं ।
लाइट के प्रकाश में कम से कम यह रहता है कि लोग वह जानवरों को भी अंधेरे में देख सकते हैं जल्द से जल्द अगर यह व्यवस्था नहीं होती है तो लोग बहुत ही बेहाल हो जाएंगे।