बदलापुर : सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत ।
बिपुल सिंह
बदलापुर : अनियंत्रित होकर सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्राली पर बैठे एक मजदूर की मौके पर ही दबकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी।
जानकारी के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड़ स्थित एक दुकानदार के दुकान से ट्रैक्टर ट्राली मे सरिया लादकर सिंगरौली की तरफ एक ब्यक्ति के घर सरिया उतारने जा रहे मजदूर जैसे ही थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा की सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
ट्राली पर बैठकर सामान उतारने जा रहे भलुआही गांव निवासी एक मजदूर बृजेश उर्फ पिंटू की ट्राली से दबकर मौत हो गई।वही ट्रैक्टर पर बैठे चालक सहित अन्य लोग मौके से फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर सहित शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। वही पर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है हर किसी का रो-रो मृतक कर बुरा हाल है।