BadlapurCrimeJaunpurUttar Pradesh
बदलापुर : चोरों ने ताला तोड़कर दो दुकानों से उठा ले गए सामान ।
Read Time:52 Second
सुनील मिश्रा
बदलापुर/जौनपुर : थाना क्षेत्र के पास में डाक बंगले पास से हौसला बुलंद चोरों ने रात में ताला तोड़कर दो दुकानों से सामान चोरी कर ले गए।
सुबह जब दुकानदार ने दुकान पर आकर दुकान को देखा तो दुकान का ताला कटा हुआ था और व उसमें से सारे सामान उठा ले गए थे। दुकान मलिक के हिसाब से दुकान में 25 से ₹30000 का सामान था दुकान दार का नाम याकूब अली है साथ ही बगल में गुप्ता की भी दुकान में चोरी हुआ लगभग गुप्ता के दुकान से 10 से ₹15000 का सामान चोरी हुआ है ।