#Jaunpur| असहाय व ग़रीबो के लिए मसीहा बनी पूर्व सांसद धनजंय सिंह की टीम
जौनपुर । वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लॉक डाउन की वजह से गरीबों व असहायों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूर्व सांसद धनजंय सिंह की टीम आगे आयी हैं।
धनजंय सिंह की टीम लगातार लॉक डाउन के बाद से ही हज़ारों ग़रीबो , मज़दूरो व असहाय लोगो को राशन किट व सब्जियों के पैकेट बनाकर प्रत्येक परिवार को दिया। इस समय जनपद के गांवों, कस्बों से लेकर शहरी इलाकों में धनजंय सिंह की टीम मदद लोगो को चिन्हित कर उनकी मदद में जुटी है ।
जौनपुर में संघ कार्यालय के पास एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू एवं नवीन सिंह की अगुवाई में सैकड़ो लोगो को रविवार को राशन वितरित किया गया पूर्व सांसद धनजंय सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों को राशन सामग्री लगातार वितरित की जा रही है।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090

रोज हो रही मानवीय सेवा से हम लोग पीछे नहीं हटने वाले हैं। साथ ही हम लोग जनपदवासियों से यह अपील करते है कि अपने-अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें। शहर में यदि आपके आस-पास कहीं पर कोई गरीब परिवार हो तो हमें बताएं हमारी टीम उनकी पूरी मदद करेगी।