जौनपुर : शिक्षक संघ ने श्रमिकों की सेवा में लगे लोगों को दिया सेनिटाइजर, मास्क एवं ग्लब्स ।
जौनपुर। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों के सहयोग हेतु ड्यूटी में लगे एआरपी, शिक्षकों, कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने सेनिटाइजर, मास्क एवं ग्लब्स वितरित किया।
बताया गया कि ड्यूटी में लगे शिक्षकों ने 10 दिन लगातार ड्यूटी में रहने पर अपनी समस्याएं संघ को बतायी जिसको जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर निराकरण हेतु बात की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चक्रानुसार से शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का आश्वासन दिया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, जिला मंत्री डा. मनीष सिंह, मण्डल अध्यक्ष सत्य प्रकाश पाण्डेय, माण्डलिक मंत्री संजय सिंह, डा. सन्तोष तिवारी के साथ एआरपी विष्णु शंकर सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, राजेश यादव, सतीश मौर्य, अच्छे लाल, विकास सिंह, चतुर्भुज यादव, राजू सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, दरोगा सिंह आदि उपस्थित रहे।