जौनपुर : एसपी ने किया कई दरोगाओं को इधर से उधर , दो की गई थानेदारी ।
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने गुरुवार की देर रात पांच निरीक्षकों व पांच उपनिरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया। इस फेरबदल में पांच थानों के प्रभारी बदले गए हैं।
इसमें प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह शाहगंज से लाइन बाजार, दिनेश प्रकाश पांडेय लाइन बाजार से मछलीशहर, राजेश यादव बदलापुर से खेतासराय, विजय कुमार चौरसिया मछलीशहर से बदलापुर और भारत भूषण तिवारी पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक शाहगंज तैनात किए गए हैं।
बलिया में विभागीय कार्रवाई में दंडित किए जाने के कारण एसआइ विनीत मोहन पाठक की थानेदारी छिन गई है। उन्हें बदलापुर थाने पर एसएसआइ बना दिया गया है। खेतासराय के थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सिगरामऊ थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक तैनात किए गए हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
बरसठी थाने पर तैनात एसआइ सेतांशु शेखर पंकज को वहीं पर एसएसआइ बना दिया गया है। मीरगंज थाना की जंघई पुलिस चौकी के प्रभारी एसआइ संतोष कुमार शुक्ला को शहर कोतवाली की शकरमंडी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दो दिन पहले एसआइ मोहम्मद सैफ को लाइन हाजिर किए जाने से चौकी प्रभारी का पद रिक्त था। एसआइ राजपति यादव का पुलिस लाइंस से मीरगंज किया गया तबादला निरस्त कर सिगरमऊ थाने पर तैनाती दी गई है।