CrimeJaunpurTechUttar Pradesh
जौनपुर : दारोगा की फेसबुक आइडी हैक कर सम्पर्कियो से माँगा गया रुपया !
Read Time:1 Minute, 31 Second
जौनपुर। साइबर अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। मुंगराबादशाहपुर थाने पर तैनात एक दारोगा की आइडी हैक कर साइबर अपराधी उनके परिचितों से रुपये की मांग कर रहे हैं। संज्ञान में आने के बाद दारोगा ने लोगों को रुपये देने से मना कर दिया है।
थाने पर तैनात उप निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह की फेसबुक आइडी साइबर अपराधियों ने हैक कर ली है। वे मैसेंजर में उनके परिचितों को संदेश भेजकर रुपये की मांग कर रहे हैं। दारोगा के कुछ शुभचितकों ने फोन कर उनसे कुशल क्षेम और पैसे की जरूरत के बारे में पूछा तो उनके होश उड़ गए।
उन्होंने तत्काल सभी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर रुपये देने से मना कर दिया। कहा कि उनकी आइडी साइबर अपराधियों ने हैक कर ली है। दारोगा ने इसकी शिकायत महकमे के साइबर सेल से की है। साइबर सेल की मदद से खुद भी अपराधियों को चिह्नित करने में जुटे हैं। इस बारे में पूछने पर एसआइ हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि फेसबुक आइडी हैक करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।