#Badlapur | क्वारंटाईन हुए लोगों ने दो दिन से नहीं खाया खाना ,SDM के समझाने पर भी नही माने बात,
बदलापुर/जौनपुर : सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में बनाये गए शेल्टर होम में क्वारंटीन गैर प्रान्त के लोगों ने भी घर जाने देने की मांग को लेकर दो दिन से खाना नहीं खाया है।
यहां 42 लोग हैं। लोगों का आरोप है कि 35 दिन बीत गया लेकिन हम लोगों को घर नहीं जाने दिया जा रहा है।
लखनऊ-बलिया 6 लेन के निर्माण में कार्य कर रहे झारखंड व बिहार के 42 लोगों को 31 मार्च को इस विद्यालय में क्वांरटीन किया गया था।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
घर जाने की जिद पर आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह से भोजन नहीं किया है। उनका कहना है कि मर जाएंगे लेकिन भोजन नहीं करेंगे। लोगों ने गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों और तहसील के लोगों को गेट से भगा भी दिया। पुलिस ने विद्यालय के मेनगेट पर बाहर से ताला जड़ दिया है। इस बाबत एसडीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि दो लोगों का स्वैब टेस्ट कर कोरोना जांच हेतु नमूना पीजीआई लखनऊ भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही लोगों को छोड़ा जायेगा।