जौनपुर : कभी जलमग्न हुआ करता था जो तालाब आज हुआ जलविहीन : दिलीप कुमार
जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा छतरीपुर में बना मॉडल तालाब कभी जलमग्न हुआ करता था। तालाब में हमेशा पानी होने के कारण पूरा गांव सुखी और संपन्नता का अनुभव करता था, क्योंकि गांव बीच तालाब लगभग 7 एकड़ में फैला हुआ था। वहीं पश्चिम तरफ चौरा माता का स्थान और साथ में हनुमान जी का मंदिर भी था।
कभी जल की समस्या नहीं होती थी लेकिन बढ़ती आबादी के कारण पूरा तालाब चारों तरफ आबादी से गिर गया और जलविहीन हो गया। समाजसेवी मेवा लाल यादव ने बताया कि किसी जमाने में इसमें 5 से 10 किलो तक की मछलियां निकलती थीं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
वर्ष 2008-09 में ग्रामसभा की पूर्व प्रधान श्रीमती नीता यादव द्वारा इसका जीर्णोद्धार करवाया गया। इसको मॉडल तालाब का नाम दे दिया गया लेकिन तब से आज तक किसी ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया जिसके चलते तालाब जलबिहीन बनकर रह गया। सिर्फ घासे ही नजर आती हैं।
अरविंद कुमार, हंसलाल यादव, पप्पू राम, राहुल, राजेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, रामकृष्ण यादव, प्रेमनाथ सहित अन्य लोगों ने पानी न होने और रखरखाव पर दुख व्यक्त किया।