AccidentBadlapurJaunpurSucideUttar Pradesh
महराजगंज : छत के कमरें मे धूवाँ देख पहूंचे घर के लोग , तब तक युवती जल चूकी थी ।
Read Time:1 Minute, 36 Second
सुनील मिश्रा
महराजगंज/जौनपुर : थाना क्षेत्र के दिलशादपुर निवासी युवती शुक्रवार की सुबह बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों जलने से उसकी मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार दिलशादपुर निवासी मानिक चंद्र कि मकान के ऊपर हिस्से में धुआं उठते देख लोगों ने शोर मचाया।जब तक स्वजन और पड़ोसी मकान के दूसरे तल पर भीतर से बंद दरवाजे को तोड़कर लोग अंदर पहुंचे तब तक उनकी छोटी अविवाहित छोटी संजू सोनी (23 वर्ष)की जलने से मौत हो चुकी थी।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
दोनों बड़ी बहनों की शादी की बाद परिवार में संजू की शादी की चर्चा चल रही थी। इस दौरान संजू बदलापुर से ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीखने जाती थी।लेकिन लॉक डाउन के बाद से उसका पार्लर बंद था।ऐसे में वह घर पर ही थी।
घर पर माता-पिता के अलावा भाई भाभी भी मौजूद थे।सुबह सभी अपने काम में मशगूल थे।इसी दौरान यह घटना घटी। इस संबंध में तेजी बाजार चौकी इंचार्ज अजीमुस्लाम का कहना है इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।