#Jaunpur | चोरी का सामान खरीदने वाले व चोर को पकड़ भेजा गया जेल
मड़ियाहूं | थाना क्षेत्र के गोठाव गांव में गोली पाण्डेय के घर से लोहे का कराहा व शाहपुर पुरेसवा गांव के जितेंद्र सिंह का मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने गांव गांव निवासी गोरख मुसहर को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरख की निशानदेही पर पुलिस ने दोनो गाँवो से चोरी गये सामान को निगोह बाजार के दयाराम गुप्ता के यहाँ से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि निगोह का दयाराम चोरी का सामान खरीदता है। पुलिस ने चोर व चोरी का सामान खरीदने वाले दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दो दिन पूर्व गोठावँ गांव में गोरख ने गोली पाण्डेय के घर से लोहे का बड़ा कराहा चोरी कर ले गया।गोली ने चोरी की सूचना थाने पर देते हुए आशंका जतायी की कराहा गोरख ने ही चोरी किया है। पुलिस ने गोरख मुसहर को पकड़ कर थाने ले आयी।पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल करते हुए पुरेसवा शाहापुर में भी मोबाइल चोरी की बात कबूल किया।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
