जौनपुर : राशन लेने गये युवक की कोटेदार ने पीटा ।
थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के स्थानीय ग्रामसभा कनुवानी के अंतर्गत टेकुरीडीह निवासी जगजीवन पुत्र दुखा सरकारी कोटे की दुकान पर राशन लेने के लिए पहुंचा। उसने देखा कि कोटेदार नाप-तौल में कुछ हेराफेरी कर रहा है जिस पर युवक ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर राशन दे रहे कोटेदार का पोता विशाल सिंह उसे जमकर पीट दिया।
पिटाई से युवक मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। इतने में राशन लेने पहुंचे सैकड़ों लोग मौके से भागना शुरू कर दिए। पूछे जाने पर लल्लू राम जिनके पास पात्र गृहस्थी का कार्ड है, बताया कि कोटेदार केवल दौड़ा रहे हैं। पूछा जाता है कि समय से राशन क्यों नहीं देते हैं तो गाली देना शुरू कर देते हैं।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि कोटेदार रविंद्र सिंह ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके भी लोगों को गाली दिया। सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी शिकायत लेकर उपजिलाधिकारी केराकत के पास गए। कोटेदार के परिवार के इस कृत्य पर ग्रामसभा कनुवानी में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया तथा लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी करने लगे। शिकायत करने वालों में जितेन्द्र, सबुना देवी, माया, नरेश, लल्लू राम, विपिन कुमार, नित्यानन्द, पन्ना लाल, मनोज कुमार आदि प्रमुख रहे।