#Badlapur | गुजरात से लौटे युवक की हालत गम्भीर, गांव वालो में मची खलबली
अनिल श्रीवास्तव
महराजगंज, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन युवक की हालत बिगड़ी प्रधान की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुचकर एम्बुलेंस से कोरोना जांच केंद्र भेजवाया।
बताते हैं कि थाना क्षेत्र के लोहरियांव निवासी रामसामुझ प्रजापति के पुत्र अखिलेश (24) लॉकडाउन के चलते गुजरात में फ़ंस गया था वह गुजरात के वापी में काम करता था।
खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :-7800292090
गुजरात से ट्रक व अन्य साधन से रविवार को गांव पहुंचा तो उसे ग्राम प्रधान संजय मौर्य द्वारा प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया। सोमवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ती नजर आई जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को सूचित किया।

सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्वास्थ विभाग की टीम चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज स्वतंत्र कुमार गौतम ने उस युवक की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद उसे एंबुलेंस से कोरोना जांच केंद्र मेहरांवा भेज दिया। युवक में सर्दी जुकाम बुखार उल्टी के लक्षण पाये जाने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।