#Jaunpur | बच्चों ने चित्रों के माध्यम से दिया प्यारा संदेश,इस लाकडाऊन मे जानवरों पर भी रखे ध्यान,
संवाददाता/जौनपुर : वैश्विक महामारी कोरोना में आज जहां पूरा समुदाय इस महामारी से निदान पाने के लिए सामाजिक दूरी एवं अन्य माध्यमों से कोरोना से निदान हेतु लड़ रहा है,वही हम लोगों का ध्यान पशु पक्षियों की तरफ भी होना चाहिए। इस निमित्त छोटे बच्चों ने भी हम सभी लोगों का ध्यान पशु पक्षियों के चारे व पानी पर आकर्षित कराया है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि मुस्कुराएगा इंडिया के तहत हम सभी मानव सेवा,सहयोग के साथ साथ ,,पशु-पक्षियों की तरफ भी होना चाहिए। जिससे इनको भी दाना और पानी मिल सके। घरों में रहते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, अपने छतो, घरों के बाहर बाग बगीचों में पानी और दाना की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस निमित्त राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडे जी के बच्चों ने भी हम सभी का ध्यान पशु पक्षियों की तरफ आकर्षित कराया है।